युवाओं को रोजगार व्यापारियों को उनकी समस्या का हल दिलाना ही प्राथमिकता होगी :त्रिलोकी नाथ तिवारी
करनैलगंज(गोंडा)। कांग्रेस नेता व करनैलगंज प्रत्याशी त्रिलोकीनाथ तिवारी ने जनता को भरोसा दिलाया कि विकास कार्य एवं युवाओं को रोजगार दिलाने के साथ ही व्यापारियों की समस्याओं को हल कराना ही उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र से सामंतवाद को खत्म करना, गुंडागर्दी खत्म करना, जनता की आवाज बुलंद करना उनका प्रथम लक्ष्य है। अगर कांग्रेस की सरकार बनी और वह विधायक बने तो जनता की तमाम मुलभूत समस्याओं का निस्तारण करते हुए नगर को सुव्यवस्थित करने का कार्य करेंगे। इन दौरान शुभम यादव, शशांक मोहन तिवारी, मोहम्मद हबीब, प्रमोद मिश्रा, राम सिंह, अजय तिवारी, मयंकर तिवारी, पुत्तीलाल यादव, बबलू तिवारी आदि उपस्थित रहे।