घंटा चोरी करने गये चोर का छुटा मोबाइल पुलिस ने किया बरामद,दो दिन बीत गये कार्याही शून्य
करनैलगंज(गोंडा)। मंदिर में घंटा चोरी करने आये चोर की बाइक व मोबाइल मौके पर छूट गई। जिसे पुलिस ने कब्जे में लिया। मगर दो दी बाद भी कार्रवाई शून्य रही। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम करुआ स्थित बाबागंज चौराहे से एक मंदिर में लगे घंटा चोरी मामले में पुलिस ने मौके से बरामद बाइक व मोबाइल को कोतवाली ले आई। ग्राम करुवा निवासी सिपाही लाल ने कोतवाली में तहरीर देकर शिकायत किया है। जिसमे कहा गया है कि बाबागंज चौराहे पर उसके मकान से सटा हुआ शिवमंदिर है। मंगलवार की सुबह करीब 5 बजे वह अपने घर से बाहर निकला ही था तो देखा कि चोर मन्दिर का घण्टा चोरी करके ले जा रहे हैं। उसने हल्ला गुहार करना शुरू किया। जिस पर लोग दौड़े जिन्हें आता देखकर चोर घण्टा लेकर भागने लगे। मगर उनकी बजाज मोटर साइकिल व मोबाइल छूट गया। पीड़ित ने बताया कि उसने डायल 112 की पुलिस को सूचित किया। जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर मय फोर्स पहुंचे उपनिरीक्षक सादाब आलम चोर की मोटरसाइकिल व मोबाइल फोन कोतवाली लेकर चले गये। सिपाही लाल ने मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई किये जाने की मांग की है। उपनिरीक्षक सादाब ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में है। बाइक व मोबाइल कोतवाली लाया गया है, अभी तहरीर नही मिली है। बाइक स्वामी कोतवाली आया था, जिसे मन्दिर में घण्टा लगवाने को कहा गया है।