भैंस चोरी कर ले जा रहे चोर ने गुहार में दौड़े ग्रामीण को पत्थर मार किया घायल
मसौधा। पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के इटौरा गांव से भैंस चोरी कर ले जा रहे चोर ने गुहार में दौड़े ग्रामीण को ईट पत्थर बरसा कर घायल कर दिया है। सूचना पर पहुंची डायल 112 नंबर पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भिजवाया है। घटना बीती रात उस समय की है जब इटौरा गांव निवासी उमानाथ यादव का परिवार खाना खाकर सो रहा था। बीती रात करीब 2:00 बजे उनकी भैंस चोर ने खूटे से खोल कर ले जा रहा था। सूखापुर गांव के पास कुत्तों के भौंकने की आहट पर ग्रामीण राम शंकर गुप्ता दौड़ पड़े। और गुहार लगाने पर ईट पत्थर मारकर चोर भैंस लेकर फरार हो गए। मामले में पूरा कलंदर प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह का कहना है कि घटना के बाबत उन्हें कोई तहरीर नहीं दी गई है।