अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने किया मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
करनैलगंज(गोंडा)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने ग्रामीण क्षेत्रों में डोर टू डोर जाकर मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया और उन्हें मतदान के लाभ बताते हुए निष्पक्ष तौर पर चुनाव आयोग की मंशानुरूप मतदान करने का संकल्प दिलाया। तहसील के पहाड़ापुर इकाई में एबीवीपी जिला संयोजक सूरज शुक्ला के नेतृत्व में शत प्रतिशत मतदान को लेकर लोगों को प्रेरित किया गया। करनैलगंज तहसील में शत प्रतिशत मतदान कर नया इतिहास रचने के लिए विद्यार्थी परिषद के ओपी तिवारी की अगुवाई में मतदान को लेकर विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमे एबीवीपी पहाडापुर नगर इकाई के सभी कार्यकर्ता व नगर मंत्री अजय श्रीवास्तव, पाटनदीन गोस्वामी, अंकुर मिश्रा सहित तमाम कार्यकर्ता सामिल रहे।