टोरेंट कंपनी और फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की सांठगांठ से बिना परमिशन के फारेस्ट डिपार्टमेंट के एरिया में डाली जारही पाइपलाइन
मामला हैदर गढ़ तहसील के चौविसी गांव का
खबर उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से है जहां आम जनता को सुविधा देने के लिए सरकार निरंतर प्रयास कर रही है इसी क्रम में अब घर घर गैस पाइपलाइन फैलाने का काम बाराबंकी जिले में शुरू हो गया है भारत की बड़ी कंपनी टोरेंट गैस को यह जिम्मा मिला है लेकिन टॉरेंट गैस अब बिना परमिशन के ही फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के क्षेत्र में अमेठी और बाराबंकी के बॉर्डर चौबिसी गांव तहसील हैदरगढ़ जिला बाराबंकी में खुदाई करके पाइप लाइन डालने का काम शुरू कर दिया है सूत्रों की माने तो टॉरेंट गैस कंपनी और फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की सांठगांठ से बिना परमिशन के खुदाई करके डाली जा रही पाइप लाइन
हालांकि मौके पर टोरेंट गैस के जिम्मेदार कोई नहीं और ना ही उनका नंबर उपलब्ध हो पाया वही जो पूरे प्रकरण पर फॉरेस्ट विभाग के रेंजर से बात किया गया तो उनका साफ़ तौर पर कहना है काम नहीं हो रहा है मेरी जानकारी में नहीं है और यदि कोई ऐसी बात है तो मैं तुरंत दिखवा रहा हूं