टोरेंट कंपनी और फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की सांठगांठ से बिना परमिशन के फारेस्ट डिपार्टमेंट के एरिया में डाली जारही पाइपलाइन

0
730

टोरेंट कंपनी और फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की सांठगांठ से बिना परमिशन के फारेस्ट डिपार्टमेंट के एरिया में डाली जारही पाइपलाइन

मामला हैदर गढ़ तहसील के चौविसी गांव का

खबर उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले से है जहां आम जनता को सुविधा देने के लिए सरकार निरंतर प्रयास कर रही है इसी क्रम में अब घर घर गैस पाइपलाइन फैलाने का काम बाराबंकी जिले में शुरू हो गया है भारत की बड़ी कंपनी टोरेंट गैस को यह जिम्मा मिला है लेकिन टॉरेंट गैस अब बिना परमिशन के ही फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के क्षेत्र में अमेठी और बाराबंकी के बॉर्डर चौबिसी गांव तहसील हैदरगढ़ जिला बाराबंकी में खुदाई करके पाइप लाइन डालने का काम शुरू कर दिया है सूत्रों की माने तो टॉरेंट गैस कंपनी और फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की सांठगांठ से बिना परमिशन के खुदाई करके डाली जा रही पाइप लाइन

हालांकि मौके पर टोरेंट गैस के जिम्मेदार कोई नहीं और ना ही उनका नंबर उपलब्ध हो पाया वही जो पूरे प्रकरण पर फॉरेस्ट विभाग के रेंजर से बात किया गया तो उनका साफ़ तौर पर कहना है काम नहीं हो रहा है मेरी जानकारी में नहीं है और यदि कोई ऐसी बात है तो मैं तुरंत दिखवा रहा हूं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here