1 दिन पूर्व गायब हुई किशोरी का मिला शव इलाके में हड़कंप

0
402

 

1 दिन पूर्व गायब हुई किशोरी का मिला शव इलाके में हड़कंप

बीकापुर।
कोतवाली अंतर्गत मोतीगंज पुलिस चौकी क्षेत्र के भीतरगांव लक्ष्मणपुर ग्रंट गांव में सोमवार देर शाम करीब 14 वर्षीय 1 दिन पूर्व लापता किशोरी का शव गांव के बाहर कुआं में मिलने से सनसनी फैल गई। घटना के 1 दिन पूर्व मृतक किशोरी की मां और भाई निमंत्रण में गए थे। सोमवार सुबह निमंत्रण से घर वापस आने पर किशोरी घर पर नहीं मिली। खोज बीन करने पर भी कोई सुराग नहीं मिला। सोमवार रात लापता किशोरी का स्वेटर और चप्पल कुआं के पास पड़ा मिला। उसके बाद परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस क्षेत्राधिकारी बीकापुर सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा कुआं के भीतर तलाश कराई गई। कुआं के अंदर किशोरी का शव बरामद हुआ। पंचनामा कराकर शव अंत्य परीक्षण पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली कारण पता चल सकेगा। मृतका के परिजनों द्वारा अभी कोई आशंका नहीं जताई गई है। फिर भी पुलिस गहनता से जांच पड़ताल और छानबीन कर रही है। जो भी तथ्य सामने आएगा कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here