अज्ञात वाहन की टक्कर से मजदूर की मौत
झंझरीगोण्डा। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के दसिया पुर ग्राम सभा के पास एक 45 वर्षीय मजदूर को अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मौत हो गई। पुलिस ने उस के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के चिश्ती पुर गांव के निवासी सोना देवी ने कोतवाली देहात में एक तहरीर दिया है कि उस का पति राम दीन विश्कर्मा रविवार के दिन साइकिल से मजदूरी करने दसिया पुर गया था। देर शाम को काम खत्म कर के वही एक मंदिर पर चला गया। मन्दिर की साफ सफाई करने के बाद साइकिल से घर लौट रहा था। तभी एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया जिस से उस की मौत हो गई। अज्ञात वाहन के खिलाफ में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस वाहन की तलाश कर रही है ।