*🌍HEADLINES 📰*
आज दिन की खास खबरें रहेंगी यह
💠राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. आज सोमवार को भी कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. लगभग 3 महीने से पेट्रोल डीजल की कीमतें स्थिर हैं. बता दें कि वाहन ईंधन कीमतों में 4 नवंबर 2021 से बदलाव नहीं हुआ है.
💠यूरोप में खत्म हो रहा है कोरोना वायरस का संक्रमण, जल्द मिलेगी इस महामारी से राहत: WHO
💠अल-कायदा आतंकवादी ओसामा बिन लादेन का बेटा अक्टूबर में अफगानिस्तान आया था, जहां उसने तालिबान के साथ बैठक की. अल-कायदा (Al-Qaeda) इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) और इस्लामिक मूवमेंट ऑफ उज्बेकिस्तान (IMU) जैसे कई आतंकवादी संगठन हाल के वर्षों में अफगानिस्तान में अधिक आजादी के साथ रह रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र की एक नई रिपोर्ट में यह दावा किया गया है.
💠मौसम विभाग (IMD) की मानें तो अगले तीन-चार दिनों मौसम की कमोबेश यही स्थिति बनी रहेगी. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिनों तक उत्तर पश्चिम और भारत के मैदानी इलाकों में बर्षा की संभावना है. वहीं कुछ स्थानों पर आज भी हल्की बारिश होगी.
💠जायडस कैडिला की जायकोव-डी जो कि बिना सुई के दी जाने वाली डीएनए आधारित कोविड-19 रोधी वैक्सीन है, को जल्द ही आने वाले कुछ सप्ताह में बिहार के पांच जिलों में लॉन्च किया जा सकता है
💠केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत ने सोमवार को 83,876 नए मामले दर्ज किए, जोकि कल की तुलना में 22% कम है। इसके साथ ही पिछले 24 घंटों में 895 लोगों की मौत हुई है, जिससे मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,02,874 हो गई है।भारत का सक्रिय केसलोड 11,08,938 है। पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 1,16,073 की गिरावट आई है। पिछले 24 घंटों में कुल 1,99,054 मरीज ठीक हुए, जिससे देश भर में कुल ठीक होने वालों की संख्या 4,06,60,202 हो गई।
💠प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद के चालू बजट सत्र में सोमवार को लोकसभा में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई बहस का जवाब देंगे। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, यह संबोधन शाम को होने की उम्मीद है।
💠दिल्ली स्कूल-कॉलेज और जिम एकबार फिर से खुलने जा रह हैा। साथ ही कोचिंग इंस्टीट्यूट को भी खोलने की इजाज़त दी गई है। वहीं राजधानी में नाइट कर्फ्यू का समय भी अब एक घंटे कम कर दिया गया है।
💠यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने एक बयान में कहा कि सोमवार से प्रदेश स्कूल-कॉलेज खोले जाएंगे। यूपी में कक्षा 9 वीं से 12वीं तक के स्कूल और कॉलेज 7 फरवरी 2022 से खुलेंगे।
💠प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सपा को ‘नकली समाजवादी’ करार देते हुए रविवार को कहा कि जनता की आस्था से कोई सरोकार न रखने वाले इन लोगों को भाजपा को अपार समर्थन देख अब सपने में भगवान कृष्ण की याद आने लगी है।
💠सुखबीर सिंह बादल पर केस दर्ज हुआ, चुनाव आयोग की गाइडलाइंस के उल्लंघन पर केस, शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख हैं सुखबीर सिंह बादल, फरीदकोट से शिअद उम्मीदवार परमबंस सिंह पर केस, रैलियों में अधिकतम 1000 लोगों की इजाज़त है।
💠ओवैसी पर हुए हमले का जवाब गृह मंत्री देंगे, अमित शाह का शाम 5 बजे लोकसभा में जवाब देंगे, ओवैसी ने Z सिक्योरिटी लेने से इंकार कर दिया था























