आग से जलकर तीन आशियाना राख

0
419

करनैलगंज(गोंडा)। आग लगने से तीन लोगों का आशियाना जलकर राख हो गया। विकास खण्ड करनैलगंज अंतर्गत ग्राम पैरौरी के मजरा अमृतपुरी पुरवा निवासी जीवनलाल के छप्पर के घर मे रविवार को अचानक आग लग गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब आग ने सपना उग्र रूप धारण कर लिया और दूसरे घर की तरफ आग की लपटें बढ़ने लगी। ग्रामीणों ने अथक प्रयास करके आग पर काबू पा लिया तब तक जीवनलाल के साथ शिवसरन व प्रेमनाथ का छप्पर का घर जलकर राख हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे हल्का लेखपाल धर्मेंद्र तिवारी ने बताया कि जीवनलाल, शिवसरन व प्रेमनाथ का छप्पर का घर मय गृहस्थी जलकर राख हो गया है। आग लगने के कारण का पता नही चल सका है। जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रेषित की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here