समाजवादी पार्टी का टिकट न मिलने पर समर्थको ने फूंका अखिलेश यादव का पुतला
गोंडा में मतदान से पहले सियासी उठापटक जारी है कहीं पर किसी को टिकट मिलने से खुशी है तो टिकट ना मिलने से नाराजगी जाहिर हो रही है गोंडा के मेहनौन विधानसभा में टिकट की दावेदारी कर रही कमलेश निरंजन का टिकट ना मिलने से आज उनके कार्यालय पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सपा समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का पुतला फूंक कर विरोध जताया तो कार्यकर्ताओं ने उनके फोटो पर पैरों से रौंदा भी नाराज कार्यकर्ताओं ने बताया है कि पूरे जिले में पिछड़ी समाज के नेताओं को समाजवादी पार्टी ने टिकट नहीं दिया है और हमारे नेता का टिकट नहीं दिया गया है जितने भी कार्यकर्ता हैं वह समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी को इस चुनाव में हराने का काम करेगा।