चलती कार बनी आग का गोला धू धू कर जली कार

0
408

 

चलती कार बनी आग का गोला धू धू कर जली कार

 

 

गोंडा बलरामपुर रोड पर जहां  चलती हुई कार में आग लग गई बड़ा हादसा होते-होते बचा। गोंडा बलरामपुर मार्ग पर थाना क्षेत्र इटियाथोक के गिलौली शुक्ल पुरवा गांव के पास एक चलती हुई कार में आग लग गई। कार में बैठे लोग सुरक्षित बच निकले, किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है लेकिन कार धू-धू कर जल गई। बारिश हो रही थी रोड पर कार धू-धू कर जलती रही। कार शिवम भारत गैस एजेंसी के मालिक सुरेंद्र नाथ मिश्र की है जो शिवम भारत गैस एजेंसी के गोदाम नौवागांव से गोंडा अपने घर वापस आ रहे थे तभी उनकी कार में आग लग गई। आग लगने की जानकारी मिलते ही वह गाड़ी खड़ी कर कार से तुरंत बाहर आ गए। गाड़ी में आग किस वजह से लगी इन कारणों का पता अभी तक नहीं चल पाया है। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। हला की कार चालक सुरछित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here