0
199

 

 

राम-भरत के मिलाप की प्रतिमा होगी स्थापित

कुण्ड के चारों ओर

भरत कुंड का निरीक्षण करते मुख्य कार्यपालक अधिकारी

वाटर प्यूरिफिकेशन व इनलेट, आऊटलेट के साथ भरत जी की चरण पादुका होगी स्थापित

पर्यटकों के मनोरंजन के लिए लेजर शो के कार्य कराये जाएंगे

अयोध्या: पर्यटकीय सुवधिाओं के विकास के लिए मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद ने भरतकुण्ड, ऋषभदेव जैन मंदिर, रविदास मंदिर का निरीक्षण किया। संतोष कुमार शर्मा मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद ने जनपद अयोध्या क्षेत्र अंतर्गत तहसील बीकापुर भदरसा स्थित भरत तपोस्थली, भरत कुण्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय संयुक्त मुख्य कार्यपालक अधिकारी पीएन सिंह, यूपीपीसीएल के अवर अभियंता दीपांशु एवं लोकेश, वैयक्तिक सहायक कमल भटनागर व स्थानीय सम्भ्रान्त अंजनी कुमार सिंह व अन्य सम्भ्झन्त नागरिक उपस्थित रहे।

निरीक्षण के दौरान स्थानीय नागरिकों द्वारा अवगत कराया गया कि यह स्थान भरत जी की तपोस्थली है। यहाँ पर स्थित भरतकुण्ड ऐतिहासिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। वर्ष पर्यन्त यहाँ देश के कोने-कोने से ऐसे यात्री जो गया जी जाते है पिण्ड दान करने आते हैं। यहाँ से ही प्रथम यात्रा, गया जी को जाने के लिए शुरु होती है। इसके अतिरिक्त भरत गुफा पर भी पर्यटक प्रतिदिन भारी संख्या में आते हैं। इस स्थान के विकास होने पर पर्यटकों का आकर्षण बढ़ेगा, साथ ही यहाँ के स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा। मुख्य कार्यपालक अधिकारी संतोष कुमार शर्मा द्वारा यू०पी०पी०सी०एल० के अवर अभियंता दीपांशु को निर्देशित किया गया कि इस स्थान पर पर्यटकीय सुविधाओं के दृष्टिगत इस कुण्ड के बीचोंबीच एक ए आरसी टाइप ब्रिज तथा राम भरत के मिलाप की प्रतिमा, कुण्ड के चारों ओर वाटर प्यूरिफिकेशन व इनलेट, आऊटलेट, भरत जी की चरण पादुका तथा पर्यटकों के मनोरंजन हेतु लेजर शो के कार्य कराये जाने हेतु प्रारम्भिक आगणन तैयार कर प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके बाद मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय द्वारा ऋषभदेव जैन मंदिर का निरीक्षण कर संत ऋषभदेव जी के जीवन पर आधारित लाइट एण्ड शो का प्रारंभिक आगणन तैयार करने के निर्देश दिये गये। इसी कम में संत रविदास मंदिर का भी निरीक्षण किया गया एवं यहाँ पर यात्री निवास बनाये जाने हेतु प्रारम्भिक आगणन तैयार करने हेतु यू०पी०पी०सी०एल० के अवर अभियंता को निर्देशित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here