इस बार आयोग ने 80 वर्ष से अधिक उम्र वाले एवं दिव्यांग मतदाताओं को घर बैठे वोट डालने की दी है छूट
गोंडा। पांचवें चरण में होने वाले चुनाव के पहले गुरुवार को चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों से बैलेट के जरिए वोट डलवाए जा रहे हैं। यह प्रक्रिया पहले से ही चल रही है। लेकिन इस बार भारत निर्वाचन आयोग ने 80 साल से अधिक उम्र एवं दिव्यांग मतदाताओं को पोलिंग स्टेशन पर न जाकर उन्हें घर पर ही वोट डालने की छूट दी गई है।
गुरुवार को आयोग के आदेश पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रशिक्षित कर्मचारियों को उन वोटरों के पास भेज कर वोट डलवाए जो बुजुर्ग एवं दिव्यांग हैं। गोंडा जिले में सात विधानसभा सीटें हैं। गोंडा में 80 से 89 आयु के बीच 33794, 90-99 आयु के मध्य 6577 एवं 100 वर्ष से अधिक उम्र के करीब 761 मतदाता हैं। इसके अलावा करीब एक हजार दिव्यांग मतदाता हैं। मतदान कर्मियों ने सुरक्षा व्यवस्था के बीच इनके घर पहुंचे और बैलेट पेपर के जरिए वोट डलवाए।