गोंडा राजस्व निरच्छक पद पर तैनात नंदकुमार सिंह आज 41वर्ष जनता की सेवा कर सेवा निवृत्त हुऐ
गोंडा राजस्व निरीक्षक पद पर तैनात रहे नंद कुमार सिंह सन 1982 में लेखपाल पद पर नियुक्त हुए थे अच्छे काम करने से और लेखपालों के हक के लिए आवाज बुलंद करने का काम नंदकुमार सिंह ने किया 1988 में लेखपाल संघ के चुनाव में जनपद के सभी लेखपालों ने भरोसा जताया और लेखपाल संघ का जिला अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए लगातार लेखपालों की हक की लड़ाई लड़ते रहे और समाज में अच्छी छवि बनाने का कार्य किया। ।

                
		






















