उत्तर प्रदेश में चार चरण का चुनाव खत्म हो चुका है और अब बारी पांचवें चरण में अवध और पूर्वांचल की है। यूपी के सात चरणों के चुनाव में सबसे ज्यादा सीटें इसी चरण में है। पांचवें चरण के 12 जिलों की 61 विधानसभा सीटों पर 27 फरवरी को वोटिंग होनी है, जहां पर 692 उम्मीदवार किस्मत आजमाने उतरे हैं। पांचवें चरण में भगवान श्रीराम के अयोध्या से लेकर प्रयागराज और चित्रकूट जैसे धार्मिक नगरी में सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच सियासी संग्राम होने हैं। बीजेपी के लिए अपने दुर्ग को बचाए रखने की चुनौती है तो सपा, बसपा और कांग्रेस सत्ता की वापसी दारोमदार इसी चरण में टिका है।
सूबे के बदले हुए सियासी समीकरणों में बीजेपी के सामने पिछली बार की तरह नतीजे दोहराना आसान नहीं दिख रहा है तो सपा गठबंधन के लिए भी चुनौतियां कम नहीं है। ऐसे में सबसे बड़ी चुनौती कांग्रेस के सामने अमेठी-रायबरेली में है। अमेठी में राहुल गांधी को 2019 में हार का मूंह देखना पड़ा था। ऐसे में कांग्रेस हरहाल में अमेठी में वापसी करना चाहती है। बसपा भी इस चरण में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए बेताब है।
कल सुबह 7 बजे से होगा मतदान, सुबह पांच बजे होगा माॅकपोल
विधानसभा निर्वाचन-2022 को लेकर शुक्रवार 25 फरवरी की शाम 06 बजे से चुनाव प्रचार का शोर थम गया। गोंडा के जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ उज्ज्वल कुमार ने बताया कि जनपद में 27 फरवरी को मतदान होना है।
उन्होंने जनपद में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों से अपील की है कि वे आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः अनुपालन करेंगे। उन्होंने समस्त रिटर्निंग आफिसरों व एसएसटी, वीएसटी व एफएसटी टीमों को निर्देश दिया है कि पूरी सख्ती से आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराएं।
मतदान केन्द्रों के अन्दर किसी भी व्यक्ति को मोबाइल के साथ प्रवेश पर रहेगा सख्त प्रतिबंध
पैरा मिलिट्री फोर्सेज के हवाले सभी मतदान केंद्रों की सुरक्षा
मतदान के दिन मतदान केन्द्र के अन्दर किसी भी मतदान अभिकर्ता (एजेंट), मीडिया के प्रतिनिधि या किसी भी प्रत्याशी को मोबाइल लेकर जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। किसी भी एजेंट अथवा मीडियाकर्मी या मतदाता द्वारा मतदान केन्द्र के अन्दर की कोई फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी नहीं की जाएगी। सुरक्षाकर्मी मतदान केन्द्र के बाहर सुरक्षा का कार्य देखेंगे तथा मतदान केन्द्र के अन्दर प्रवेश नहीं करेंगे।
मतदान केन्द्रों की सुरक्षा की जिम्मेदारी पैरा मिलिट्री फोर्सेज के जिम्मे रहेगी तथा सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट के साथ ही पूरी तैयारी के साथ चप्पे-चप्पे पर फोर्स मुस्तैद रहेगी तथा पुलिस विभाग की क्यूआरटी टीमें लगातार भ्रमणशील रहेंगी जो किसी भी सूचना पर मतदान केन्द्रों पर मात्र दस मिनट में पहुंच जाएंगे। सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटों के वाहनों को जीपीएस से लैस किया गया है ताकि उनकी रियल टाइम मॉनिटरिंग हो सके। इसके अलावा रूट को भी जीपीएस पर फीड कराया गया है ताकि फोर्स को मतदान केन्द्रों पर पहुंचने में दिक्कत न हो तथा तत्काल पहुंचा जा सके।
मतदाताओं को आश्वस्त किया गया है कि समस्त मतदान केन्द्रों पर कड़े सुरक्षा के प्रबंध रहेंगे। इसलिए हर मतदाता निर्भीक होकर अपने मतदान केन्द्र पर जाएं और लोकतंत्र के महापर्व में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें। मतदान में खलल डालने की मंशा पाले हुए लोगों को आगाह किया गया है कि निष्पक्ष निर्वाचन में विघ्न डालने की गलती नहीं करेंगे अन्यथा जिला प्रशासन कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने से पीछे नहीं हटेगा।