हथौड़े से कूंच कर बाइक सवार की हत्या के मामले में रिपोर्ट दर्
– पूर्व जिला पंचायत सदस्य समेत पांच नामजद,
– दो गिरफ्तार हत्या में इस्तेमाल किया गया वाहन बरामद
मसौधा। पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत भदरसा के पिपराताल मोहल्ले में सोमवार सुबह 10:30 बजे लग्जरी वाहन सवार हमलावरों द्वारा बाइक सवार की हत्या के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने दो नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में पूर्व जिला पंचायत सदस्य 5 लोग नामजद है। घटना के पीछे विवादित जमीन को लेकर चल रही मुकदमें बाजी प्रमुख वजह बताई गई है।
मामले में प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह का कहना है।कि भतीजे अखंड प्रताप दुबे के साथ कचहरी जाने को निकले बाइक सवार सूर्य प्रकाश दुबे उर्फ सूरज दुबे निवासी पारा कैल थाना पूराकलंदर की हथौड़े से कूंच कर की गई हत्या, जमीनी विवाद को लेकर चल रही मुकदमे बाजी को लेकर की गई। प्रभारी निरीक्षक ने यह भी बताया कि पूर्व जिला पंचायत सदस्य हरिपाल वर्मा और राम स्वारथ यादव दोनों लोगों से सूर्य प्रकाश दुबे उर्फ सूरज दुबे का अलग-अलग जमीन को लेकर मुकदमेंबाजी का विवाद चल रहा है। यही वजह है कि दोनों लोगों की साजिश से घटना को अंजाम दिया गया। मृतक सूर्य प्रकाश दुबे के भतीजे अखंड प्रताप दुबे द्वारा दी गई नामजद तहरीर के आधार पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य हरिपाल वर्मा,हिमांशु उर्फ अंशु यादव पुत्र राम स्वारथ यादव निवासी पारा कैल मजरे मेहरबान का पुरवा थाना पूरा कलंदर, दीपक यादव, रामकुमार वर्मा उर्फ रिंकू वर्मा पुत्र रामबरन वर्मा निवासी मऊ शिवाला थाना कैंट के विरुद्ध धारा 147 148 149 302 की रिपोर्ट दर्ज कर दीपक यादव और रामकुमार वर्मा उर्फ रिंकू वर्मा को गिरफ्तार किया गया है। हत्या में इस्तेमाल की गई क्वालिस गाड़ी नंबर यूपी 44 वी 4979 को बरामद कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों का चालान किया जा रहा है।