स्कूल के सामने सरकारी भूमि पर माफिया कर रहे कब्जा

0
616

करनैलगंज(गोंडा)। विद्यालय के ठीक सामने की सरकारी भूमि पर गांव के दबंगो द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है। रोड के किनारे की वेशकीमती भूमि पर भूमाफिया काबिज हो रहे हैं। कब्जे की शिकायत व जांच में सरकारी भूमि होने की जानकारी होने पर एक बार राजस्व टीम ने कब्जा हटवाया मगर फिर से दबंग उस जमीन को हथियाने में लगे हैं। एसडीएम ने मामले की जांच के साथ कार्रवाई के लिए राजस्व निरीक्षक व लेखपाल को निर्देशित किया है। प्रकरण तहसील क्षेत्र के ग्राम पहाड़ापुर से जुड़ा है। यहां के निवासी सुधीर श्रीवास्तव, अवनीश शुक्ला, राजेश बाबा, राजू तिवारी, सुरेश बाबा व राजेन्द्र कुमार शुक्ल आदि लोगों ने उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमे कहा गया है कि जूनियर हाई स्कूल पहाडापुर से सटी सरकारी भूमि को बच्चे साइकिल स्टैंड के रूप में उपयोग करते चले आ रहे थे। जिस गांव के ही कुछ लोग कब्जा करके पक्का निर्माण कर रहे हैं। पत्र में कहा गया है कि पूर्व में भी इसकी शिकायत हुई थी। जिस पर राजस्व व पुलिस टीम को अवैध कब्जा करने से रोकने का आदेश हुआ था। उसी समय से रात्रि के समय निर्माण कराया रहा है। एसडीएम हीरालाल ने बताया कि आरआई व लेखपाल को सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा रोकने के साथ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here