सातवें दिन 28 उम्मीदवारों ने किया नामांकन

0
542

सातवें दिन 28 उम्मीदवारों ने किया नामांकन

नामांकन के सातवें दिन 28 प्रत्याशियों ने नामांकन किया गया। नामांकन दाखिल करने वालों में सपा से नन्दिता शुक्ला, बसपा से शिवकुमार, आप से राजेश तिवारी, कांग्रेसी कुतुबुद्दीन खा, जन अधिकार पार्टी से दीप नारायण, निर्दल से ओमप्रकाश, अविनाश, अब्दुल नईम, राजेश ने नामांकन किया। सदर से निर्दलीय संदीप शुक्ला, सुंदरी पांडे, सूर्यमणि व राजिया बानो, विधानसभा करनैलगंज से बसपा से रामजीत, आप से विशाल सिंह निर्दलीय प्रत्याशी ओम प्रकाश व नन्द कुमार उर्फ मगन कुमार सिंह ने नामांकन किया।
विधानसभा तरबगंज से सपा प्रत्याशी राम भजन चौबे, बसपा से लाल जी व निर्दलीय प्रत्याशी संदीप कुमार एवं ओमप्रकाश ने, विधानसभा गौरा से कांग्रेस पार्टी से सत्येंद्र धर दुबे, सपा से संजय विद्यार्थी, आप से संजय कुमार, बसपा से निगार खात्मा, शिवसेना से विजय प्रकाश, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक से श्याम नारायण ने नामांकन किया।
वहीं नामांकन के सातवें दिन सोमवार को भी पर्चे लिए गए जिसमें मेहनौन से 05 जिसमें सपा 04 व निर्दल 01, गौरा से 03 जिसमें सपा से 01 तथा निर्दल 02 व कटरा से 07 पर्चे निर्दलीय उम्मीदवार द्वारा लिए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here