सरस्वती साहित्य समिति के तत्वावधान में नव संवत्सर एवं साहित्य पीयूष पत्रिका के लोकार्पण

0
438

करनैलगंज(गोंडा)। सरस्वती साहित्य समिति के तत्वावधान में नव संवत्सर एवं साहित्य पीयूष पत्रिका के लोकार्पण पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। नगर के शिव नारायण सिंह इंटर कालेज लक्ष्य में सोमवार की रात सरस्वती साहित्य समिति द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। रामकृष्ण लाल श्रीवास्तव की अध्यक्षता और रवीन्द्र पाण्डेय के संचालन में आयोजित इस कवि सम्मेलन का शुभारम्भ डॉ.संत शरण त्रिपाठी की सरस्वती वंदना से हुआ। घनश्याम अवस्थी ने नेताओं पर व्यंग करते हुए कहा ‘कुरता तुमार ई बना रहे’। यज्ञराम मिश्र यज्ञेश, ऋतुराज, वीरेन्द्र विक्रम तिवारी बेतुक आदि ने अपनी रचनायें सुनायीं। कवि सम्मेलन को ऊंचाइयों पर पहुंचाया प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ सूर्यपाल सिंह ने। कृष्ण कुमार सिंह दीप, विकास बौखल, शिवपूजन शुक्ल, प्रभात कुमार मिश्र, हजारी लाल निषाद, भगवान बख्श सिंह, जयदीप सिंह सरस, डॉ हनुमान प्रसाद दुबे, रामकुमार मिश्र, दीनानाथ मिश्र, संतराम सिंह, आशुतोष श्रीवास्तव, रवि सिंह, रिंकू राज, भरत सिंह, प्रेमचंद मूडी आदि ने भी अपनी रचनायें सुनाईं। कवि सम्मेलन देर रात तक चलता रहा। कवि सम्मेलन के मध्य सरस्वती साहित्य समिति की वार्षिक पत्रिका साहित्य पीयूष का भी लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में अवधेश सिंह, डॉ अरुण कुमार सिंह आदि सहित भारी संख्या में श्रोता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here