श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना की ऑनलाइन बैठक संपन्न
भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है हम इस देश के नागरिक हैं इस पर हमें गर्व होना चाहिए ,देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को सशक्त बनाने का दायित्व भी जनता पर ही निर्भर है इसलिए देश के प्रत्येक मतदाता को निर्भीक होकर मतदान करना चाहिए। जनपद में शत-प्रतिशत मतदान कराने में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को सक्रिय भूमिका निभाते हुए आम जनता को मतदान करने के लिए जागरूक करने की आवश्यकता है उक्त बातें राष्ट्रीय सेवा योजना की ऑनलाइन बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रोफेसर आर के पांडे ने कही वही नोडल अधिकारी /मुख्य नियंता डॉ जितेंद्र सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना के चयनित ग्रामों में शत-प्रतिशत मतदान के लिए स्वयं सेवकों की भूमिका पर प्रकाश डाला। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ शिव शरण शुक्ला ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला जबकि कार्यक्रम अधिकारी डॉ रेखा शर्मा ने मंच संचालन करते हुए कहा राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र एवं छात्राएं अपने अपने ग्राम के चौराहे पर पोस्टर के माध्यम से आम जनता को मतदान का महत्व बताते हुए उन्हें मतदान करने के लिए जागरूक कर रहे हैं। बैठक में कार्यक्रम अधिकारी डॉ अवधेश कुमार वर्मा, डॉ लो हंस कल्याणी उपस्थित रहे । उक्त कार्यक्रम में उक्त बैठक में छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर सहभागिता की।
डॉ रेखा शर्मा
कार्यक्रम अधिकारी
राष्ट्रीय सेवा योजना
श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज गोंडा