Aaj ka ujala https://www.aajkaujala.com/wp-content/uploads/2025/08/WhatsApp-Image-2025-08-15-at-12.16.57-PM.jpeg

 

शनिवार 05 फरवरी को 18 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

शनिवार को बसंत पंचमी के शुभ मुहूर्त में 18 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में विधानसभा सदर से बीजेपी प्रत्याशी प्रतीक भूषण सिंह, सपा से सूरज सिंह तथा कांग्रेस से रमा कश्यप ने नामांकन किया।
इसी प्रकार विधानसभा करनैलगंज से सपा से योगेश प्रताप सिंह, बीजेपी से अजय कुमार सिंह, तथा कांग्रेस से त्रिलोकीनाथ तिवारी, विधानसभा कटरा बाजार से बीजेपी से बावन सिंह, सपा से बैजनाथ दुबे, बीएसपी से विनोद शुक्ला, आम आदमी पार्टी से विजय प्रकाश वर्मा, कांग्रेस से श्रीमती ताहिर बानो तथा निर्दल से कपिलदेव पाण्डेय ने नामांकन किया।
विधानसभा मेहनौन से बीजेपी से विनय कुमार द्विवेदी तथा राइट टू रिकॉल पार्टी से सुहेलदेव पाठक, विधानसभा तरबगंज से बीजेपी से प्रेम नारायण पांडेय, मनकापुर (अ0जा0) बीजेपी से रमापति शास्त्री तथा भारतीय सुभाष सेना से श्रीमती कुसुमा व विधानसभा गौरा से बीजेपी से प्रभात वर्मा ने नामांकन किया। वहीं शनिवार को मनकापुर विधानसभा के लिए निर्दलीय उम्मीदवार द्वारा 04 सेट नामांकन पत्र लिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here