विद्यालय प्रधानाचार्य कक्ष में हुई चोरी पुलिस विधिक कार्यवाही में जुटी
गोण्डा बाबागंज -सोमवार की रात श्रीनगर बाबागंज के संत सहज वन इंटर कॉलेज में चोरों ने जमकर उत्पात मचाया विद्यालय से चोरों ने सीसी कैमरा इनवर्टर व बैटरी आदि सामान उठा ले गए विद्यालय के प्रधानाचार्य रामदेव उपाध्याय ने थाने पर तहरीर दी है तहरीर में उन्होंने लिखा है कि विद्यालय में अज्ञात चोर घुस गए और प्रधानाध्यापक कक्ष का ताला तोड़कर सामान उठा ले गए उन्होंने बताया इससे 6 माह पूर्व भी विद्यालय में चोरी की घटना हो चुकी है जिसका मुकदमा पुलिस नहीं दर्ज किया था जिससे चोरों के हौसले बुलंद हैं आए दिन ताला तोड़कर सामान उठा ले जाते हैं थानाध्यक्ष शेषमणि पांडे ने बताया कि मामला संज्ञान में है जानकारी की जा रही है