वसंत पंचमी के अवसर पर माँ सरस्वती का जमकर हुवा पूजा अर्चना

0
491

वसंत पंचमी के अवसर पर माँ सरस्वती का जमकर हुवा पूजा अर्चना

 

करनैलगंज(गोंडा)। बसंत पंचमी के मौके पर शनिवार को विभिन्न विद्यालयों एवं मंदिरों में बसंत उत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया और मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ-साथ पूजन अर्चन हुआ, मिठाइयां वितरित की गई। करनैलगंज के कन्हैया लाल इंटर कॉलेज में स्थापित मां सरस्वती के मंदिर पर सुबह पूजन अर्चन के साथ अनुष्ठान का आयोजन हुआ। यहां पूजन के बाद विशेष तौर से लोगों को पीले कलर में बना हलवा वितरित किया गया। वही चौक घंटाघर के आदिशक्ति मां भवानी मंदिर पर मां सरस्वती का पूजन अनुष्ठान हुआ। करनैलगंज नगर के सकरौरा में स्थित आदिशक्ति मां गायत्री शक्तिपीठ मंदिर पर अनुष्ठान पूर्ण होने के उपरांत भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर कन्हैया लाल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डीपी मौर्या, सरदार जोगिंदर सिंह जानी, मेजर राजाराम, तिलकराम तिवारी आदि मौजूद रहे। धर्म रक्षा सेतु के कार्यकर्ताओं ने बाबा भैरवनाथ मंदिर परिसर में स्थित मां सरस्वती के मंदिर में पूजा अर्चना किया। पंडित घनेश मिश्र ने पूजा पाठ करककर विश्व कल्याण की कामना की। इस मौके पर आयुष सोनी, विशाल कौशल, सरदार जोगिंदर सिंह जानी, कन्हैयालाल वर्मा, ओपी तिवारी, अशोक शुक्ला, प्रिया शुक्ला, राजू सोनी, तनिष्क चौरसिया, विमल मिश्र, हर्ष मिश्र, सूजल सोनी आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here