गोंडा, 20 जून। लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में भौतिक विज्ञान विभाग एवं आइक्यूएसी द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन संपन्न हुआ। उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि गोंडा के जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार ने कहा कि आइडिया बहुत जरूरी है और उसका अनुप्रयोग और भी जरूरी है। स्टार्टअप के माध्यम से उद्यमिता का विकास करना देश की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। ‘धारणीय प्रौद्योगिकी के लिए स्मार्ट सामग्री एवं उपकरण’ विषय पर आयोजित नेशनल कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी क्षण-प्रतिक्षण परिवर्द्धनशील है। यह युवा पीढ़ी को तय करना है कि प्रौद्योगिकी का विकास स्वयं, समाज और देश के सतत विकास के लिए किस तरह करना है। उन्होंने कांफ्रेस के आयोजक मंडल के प्रति धन्यवाद किया।


















