लग्जरी वाहन सवार बदमाशों ने बाइक सवार युवक की दिनदहाड़े की हत्या

0
416

लग्जरी वाहन सवार बदमाशों ने बाइक सवार युवक की दिनदहाड़े की हत्या

-बदमाशों ने लग्जरी वाहन से टक्कर मार युवक को बाइक समेत नाले में ढकेला फिर लोहे के राठ से सिर पर प्रहार कर मौत के घाट उतारा

-एसपी सिटी सहित पूरा कलंदर फोर्स मौके पर
– बीकापुर क्षेत्र में वाहन छोड़कर भाग रहे दो बदमाशों को मनरेगा मजदूरों ने पकड़ा

मसौधा। पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत भदरसा के पिपरा ताल मोहल्ले के पास लग्जरी सवार बदमाशों ने बाइक सवार युवक को टक्कर मारकर नाले में गिरा दिया। तत्पश्चात बदमाशों ने लोहे के राड से प्रहार कर भतीजे के साथ कचहरी जा रहे युवक को मौत के घाट उतार दिया। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस बाइक सवार युवक को मरणासन्न हालत में जिला अस्पताल ले गई। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। एसपी सिटी सीओ अयोध्या सहित पूरा कलंदर पुलिस मौके पर है। वहीं वाहन से भाग रहे बदमाशों को बाइक से पीछा कर रहे भदरसा क्षेत्र के लोगों ने बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के काजी सराय के निकट विनायकपुर गांव के पास वाहन छोड़कर भागे दो बदमाशों को बगल में काम कर रहे मनरेगा मजदूरों ने दौड़ाकर पकड़ लिया है। मृतक बाइक सवार युवक की पहचान पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के पारा कैल निवासी सूरज दुबे पुत्र राम बहोर दुबे के रूप में की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here