राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र छात्राओं ने निकाली रैली

0
482

शत प्रतिशत मतदान के लिए श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र छात्राओं ने निकाली रैली

श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र छात्राओं ने शत प्रतिशत मतदान करने का संकल्प प्राचार्य प्रो.आर.के.पांडे के निर्देशन में लिया साथ ही वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ शिव शरण शुक्ला, डॉ रेखा शर्मा, डॉ लो हंस कल्याणी ,डॉ अवधेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में जन सामान्य को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक करने हेतु शास्त्री महाविद्यालय से रैली निकाली गई जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। लोकतंत्र का सम्मान करेंगे, शत प्रतिशत मतदान करेंगे के नारों से वातावरण गूंज उठा। रैली में शिक्षक संघ अध्यक्ष डॉ शैलेंद्र नाथ मिश्र, राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल अधिकारी/मुख्य नियंता डॉ जितेन्द्र सिंह ने अपने उद्बोधन में लोकतांत्रिक देश के लिए शत प्रतिशत मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला साथ ही रैली के नेतृत्व मेंभी सहयोग किया। रैली में डॉ अभय कुमार श्रीवास्तव, डॉ जय शंकर तिवारी, डॉ ओम प्रकाश यादव, डॉ हरीश शुक्ला,डॉ मनीषा पाल , कृष्ण मोहन त्रिपाठी,शरद पाठक सहित सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने सहभागिता की।
डॉ.शैलेंद्र नाथ मिश्र
मीडिया प्रभारी
श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज गोंडा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here