यूक्रेन से प्रधानी चला रही वैशाली यादव पर रिपोर्ट तलब ,जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली

0
809

यूक्रेन से प्रधानी चला रही वैशाली यादव पर रिपोर्ट तलब
,जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली

वापस आने के बाद नियमानुसार कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी
-यूक्रेन में रहकर मेडिकल की पढ़ाई कर रही है वैशाली यादव
-सांडी विकास खण्ड की तेरा पुरसौली की प्रधान है वैशाली यादव
-वैशाली के द्वारा यूक्रेन में फंसे होने के बाद मदद मांगी जाने के बाद मामले ने तूल पकड़ा

हरदोई विकास खण्ड सांडी के ग्राम तेरा पुरसौली की प्रधान वैशाली यादव के विरुद्ध कार्यवाही के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। प्रधान वैशाली यादव के हरदोई आते ही उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी। इस संबंध में जिला पंचायती राज अधिकारी गिरीश चन्द्र की ने बताया कि उन्होंने विभागीय अधिकारियों से पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है।

वीओ-1
दरअसल तेरा पुरसौली की प्रधान निर्वाचित होते ही वैशाली यादव एमबीबीएस की पढ़ाई करने यूक्रेन चली गयी थीं, जहां रूस के हमले के बाद उनकी पोल खुली। चूंकि बिना सूचना के ग्राम प्रधान द्वारा लंबे समय के लिए विदेश जाने से यहां सरकारी कार्य प्रभावित हुए, जिस कारण पंचायती राज अधिनियम का उलंघन हुआ। जबकि ग्राम प्रधान की अनुपस्थिति में सरकारी धन का फर्जी तरीके से आहरण किया गया है। इस पूरे मामले की जांच कराई जा रही है। प्रशासन और परिजन वैशाली के संपर्क में हैं, वे यूक्रेन से निकल कर यूरेनिया में एयरपोर्ट पर हैं। उन्हें भारत लाने का प्रयास किया जा रहा है।
विज़ुअल
बाइट-गिरीश चन्द्र,डीपीआरओ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here