यूक्रेन- यूक्रेन में भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी की, तुरंत कीव छोड़ दें भारतीय

0
838

यूक्रेन- यूक्रेन में भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी की, तुरंत कीव छोड़ दें भारतीय

 

 

कीव में भारतीय नागरिकों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने भारतीयों को तुरंत कीव छोड़ने की एडवाइजरी जारी किया है। भारतीयों को तत्काल प्रभाव से कीव छोड़ने के निर्देश दिए गए हैं। हर हाल में भारतीयों के कीव से बाहर निकलने के निर्देश।
उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वायुसेना को निर्देश दिया है कि भारतीय वायु सेना ऑपरेशन गंगा से जुड़कर यूक्रेन में फंसे भारतीयों को एअरलिफ्ट किया जाए। पीएम के निर्देश पर वायुसेना के सी-17 विमान आज उड़ान भर सकते हैं। ऑपरेशन गंगा में वायुसेना के विमान शामिल होंगे। ऑपरेशन गंगा में C-17 विमानों को लगाया जाएगा,भारत से यूक्रेन राहत सामग्री लेकर भी जाएंगे। इंडिगो भी अब यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाएगा। इंडिगो अपने A321 हवाई जहाज ऑपरेशन गंगा में लगाएगा। इंडिगो की 2-2 उड़ानें आज दिल्ली से रवाना होंगी।
प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति से मुलाकात भी की है। यूक्रेन संकट पर PM ने राष्ट्रपति से मुलाकात की। पीएम ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात और यूक्रेन के मुद्दे पर पीएम मोदी ने जानकारी दी। भारतीय नागरिकों की वापसी समेत सभी मुद्दों पर अपडेट किया।

रूस यूक्रेन जंग पर UNHRC में आपात चर्चा के लिए मतदान
मामले पर आपात चर्चा के लिए मतदान 29 मतों से पास हुआ। भारत समेत 13 कुल देश UNHRC में मतदान से दूर रहे। UNHRC में 5 देशों ने अनुरोध के खिलाफ वोट दिया। रूस, चीन, इरीट्रिया, क्यूबा, वेनेजुएला ने खिलाफ में वोट दिया।

रूस-यूक्रेन युद्ध मामला इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस पहुंचा

यूक्रेन ने इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में याचिका दायर की,रूसी सेना के मिलिट्री एक्शन को जल्द रोकने की गुजारिश हुई,यूक्रेन के विदेश मंत्री डमेत्रो कुलेबा ने ट्वीट कर जानकारी दी.

 

लखनऊ- यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लिए हेल्पलाइन नंबर,यूपी बीजेपी ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया,भारतीयों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी,यूपी बीजेपी ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया,यूपी बीजेपी ने +91522-3512022 नंबर जारी किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here