मोटरसाइकिल की डिग्गी से 16 हजार रुपए किया पार पुलिस जांच में जुटी
अयोध्या-खंडासा थाना क्षेत्र कोटिया गांव निवासी राम भवन यादव पुत्र पुत्र स्वर्गीय जगदीश प्रसाद भारतीय स्टेट बैंक अमानीगंज के एटीएम से गुरुवार को19 हजार रुपए निकाला था जिसमें से 3000 रूपये अपने जेब में रख लिया बाकी 16000 हजार रूपये व कागजात डिग्गी में रखकर अपने किसी साथी के साथ कुछ दूर पर बात करने लगे।उसी बीच अज्ञात उचक्कों ने डिग्गी में रखी चेक बुक पासबुक व नगदी गायब कर दिया।जानकारी होने पर घटना की सूचना तत्काल पीड़ित राम भवन ने खंडासा थाने में पहुंचकर प्रार्थना पत्र दिया ।प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए भारतीय स्टेट बैंक शाखा अमानीगंज पहुंचकर पीड़ित की मौजूदगी में सीसीटीवी फुटेज खंगालने लगे डिग्गी से कागजात व पैसा निकालने वाले व्यक्ति का फुटेज कैमरे में कैद मिला, थानाध्यक्ष खंडासा संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है बहुत जल्द ही घटना खुलासा कर दिया जाएगा।