खांई में पलटी गाड़ी, 28 लोग थे सवार
– प्रयागराज से स्नान कर अपने घर गोंडा लौट रहे थे यात्री
अयोध्या। पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के डाभासेमर के निकट अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के पास मंगलवार की रात एक रोडवेज बस ने डीसीएम को टक्कर मार दी। डीसीएम सड़क किनारे खाईं में पलट गई। इस पर सवार 28 यात्रियों में दो महिलाओं सहित 7 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। अन्य यात्रियों को मामूली चोटें आईं। पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर डाभासेमर के निकट निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के पास मंगलवार बीती आधी रात करीब 12 बजे रोडवेज बस ने 28 यात्रियों से भरी मिनी डीसीएम को टक्कर मार दिया। घटना में यात्रियों से भरी डीसीएम
खांई में पलट गई। कोहरे का फायदा उठाते हुए रोडवेज बस चालक वाहन समेत फरार हो गया। घटना में 4 महिलाओं सहित दर्जन भर से अधिक लोग जख्मी हैं। मौके पर पहुंचे पूरा कलंदर प्रभारी निरीक्षक ने दो एंबुलेंस बुलवाकर सभी घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया है। जहां दो महिला सहित 7 की हालत गंभीर बताई गई है।
डिटेल खबर बाद में