बहराइच
– प्रशासन द्वारा मेडिकल कॉलेज स्थित 10 अवैध मजारें ध्वस्त कर दी गई, सिटी मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में हुई कार्रवाई के दौरान बुल्डोजर से मजार गिरा दी गई। सुरक्षा के मद्देनजर 3 थानों की फोर्स तैनात रही। प्रशासन के मुताबिक इस दौरान कुछ मजारें कमेटी के लोगों द्वारा खुद हटा ली गई जबकि कुछ अवैध मजारों को बलपूर्वक हटाया गया। जमीन पर बना अवैध भवन भी ध्वस्त कर दिया गया,आरोप है कि 2 असल मजारों की आड़ में 10 और मजार बना ली गई थीं।





















