बिना अनुमति निकाली बाइक रैली
अमानीगंज(अयोध्या) । चुनावी जनसभा की अनुमति की आड़ में बाइक रैली निकालना मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी पूर्व कैबिनेट मंत्री अवधेश प्रसाद को महंगा पड़ गया है। खंडासा थाना अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बीट प्रभारी दरोगा की तहरीर पर सपा प्रत्याशी सहित 3 नामजद व 40 से 50 अज्ञात लोगों के विरुद्ध गंभीर आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अनुसूचित जाति मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद द्वारा बीते 23 फरवरी को खंडासा थाना क्षेत्र स्थित नकछेद तिवारी के बाग में चुनावी नुक्कड़ सभा किए जाने हेतु आयोजक अमित सिंह निर्वाचन अभिकर्ता द्वारा अनुमति ली गई थी। किंतु अनुमति आदेश के नियमों व शर्तों का उल्लंघन करते हुए खंडासा थाना क्षेत्र अंतर्गत टंडवा गांव निवासी प्रधान अमर सिंह पुत्र गिरीश कुमार सिंह व विक्रम पुत्र लल्लन द्वारा करीब 40 से 50 लोगों की मौजूदगी में मोटरसाइकिल बाइक रैली निकाली गई थी। खंडासा थाने के उपनिरीक्षक अश्वनी कुमार सिंह का आरोप है कि बीते 23 फरवरी को अपराह्न करीब 1 बजे भारी संख्या में बाइक रैली निकाल रहे लोगों को थाना क्षेत्र स्थित मोहली तिराहे पर रोक कर बताया गया कि समूचे जनपद में धारा 144 सीआरपीसी प्रभावी है। जिसका आप सभी लोग खुल्लम खुल्ला उल्लंघन कर रहे हैं। इसके बावजूद भी उपरोक्त लोग बातों को अनसुनी कर आगे बढ़ गए। इससे साफ जाहिर है कि सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद, आयोजक अमित सिंह का यह कर्तव्य अनुज्ञप्ति की शर्तों के अनुपालन के विपरीत है, जो एक दंडनीय अपराध की श्रेणी में आता है।
थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने उप निरीक्षक अश्वनी कुमार सिंह की तहरीर पर मामले में सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद आयोजक अमित सिंह अमर सिंह एवं विक्रम सहित 40 से 50 अज्ञात लोगों के विरुद्ध धारा 188, 171- एच आईपीसी के तहत मुकदमा कायम कर लिया है।