भाभी के प्रेम में भाई के नाम कर दी पूरी संपत्ति

0
411

करनैलगंज(गोंडा)। भाभी के साथ प्रेम सम्बन्ध में फंसकर एक व्यक्ति ने अपनी समस्त सम्पति भाई के नाम कर दी। अब वह विदेश जाकर पत्नी को तलाक देने की बात कह धमकी दे रहा है। मामला कोतवाली करनैलगंज के नगर करनैलगंज से जुड़ा है। यहां की निवासी एक महिला ने कोतवाली में तहरीर दिया है। जिसमें कहा गया है कि उसके पति कई वर्ष पूर्व दुबई गये थे, तब से वह एक से दो वर्ष के बीच आते जाते रहते हैं। प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि उसका पति दुबई में क्रेन ऑपरेटर है। उसको करीब 70 रुपये प्रतिमाह मिलता है। वह अपने बच्चों के साथ घर पर रहती थी, जिसका पूरा ख्याल उसके पति रखते थे। करीब 10 माह पूर्व उसके पति दुबई से आये तो उसका रुपया व धन हड़पने की नियत से उसके जेठ व जेठानी ने षड्यंत्र रचा। आरोप है कि उसकी जेठानी ने उसके पति को अपने प्रेम जाल में फंसाकर उसके पति की रकम अपनाते हुये उसके नाम की भूमि भी अपने पति के नाम बैनामा करवा लिया। महिला जिस मकान में बच्चों के साथ रहती है उसका भी उसके जेठ जेठानी ने वसीयत करवा लिया। यही नही भरण पोषण के लिये रुपये न देकर उसके पति सहित तीनो लोगों ने मिलकर उसे मारपीट कर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। करीब चार माह पूर्व उसके पति व जेठ दुबई चले गये। अब उसकी जेठानी उसे मारपीट कर प्रताड़ित करते हुये घर से बाहर करने का प्रयास कर रही है। महिला ने बताया कि खर्चे के लिये रुपया मांगने पर उसका पति उसे तलाक देने की धमकी दे रहा है। जिससे उसका जीना मुहाल हो गया है। महिला ने पति, जेठ व जेठानी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में है। नगर चौकी प्रभारी दिवाकर मिश्रा को एक माह का राशन भेजवाने को कहा गया है। साथ ही महिला को कहीं नौकरी कर लेने की सलाह दी गई है। जिससे वह अपने परिवार का भरण पोषण कर सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here