भाजपा के रिश्ते में हटे गोंडा के डीएम, उज्जवल कुमार नए डीए
राजनंदनी वर्मा
लखनऊ । भारत निर्वाचन आयोग ने गोंडा के डीएम मार्कण्डेय शाही को हटा दिया है। उनके स्थान पर साल 2012 के आइएएस अधिकारी उज्जवल कुमार को गोंडा का नया डीएम बनाया है। आइएएस उज्जवल कुमार इस समय आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक विभाग में विशेष सचिव हैं। वह प्रयागराज के नगर आयुक्त रह चुके हैं। सरल स्वभाव और वेस्ट मैनेजमेंट के लिए चर्चित श्री कुमार झारखंड प्रदेश के रहने वाले हैं। अब वह गोंडा के डीएम मार्कण्डेय शाही के स्थान पर कार्यभार ग्रहण करेंगे। डीएम रहे मार्कंडेय शाही पर बीते दिनों सपा ने गंभीर आरोप लगाया था। सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल का आरोप था कि डीएम शाही कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह के रिश्तेदार हैं और उनके इशारे पर काम कर रहे हैं। इसके बाद चुनाव तैयारी के बीच कार्रवाई ने खलबली मचा दी है। फिलहाल आयोग के कार्रवाई की खासी चर्चा है।