बेसिक शिक्षा में चाइल्ड ट्रैकिंग सिस्टम लागू करने के लिए रवि को मिला मौका

0
416

करनैलगंज(गोंडा)। जिले के प्राथमिक विद्यालय धौरहरा का देश विदेश के साथ वर्ड मैप पर स्थान दिलाने वाले आदर्श अध्यापक रवि प्रताप सिंह को प्रदेश कोर कमेटी का सदस्य बनाया गया है। देश विदेश में बेसिक शिक्षा और जिले का नाम रोशन करने वाले आदर्श शिक्षक रवि प्रताप सिंह को एक और जिम्मेदारी दी गई है। उत्तर प्रदेश के सरकारी एवं मान्यता प्राप्त स्कूलों में 3.25 करोड़ बच्चे अध्ययनरत हैं। इन्हें ट्रैक करने के लिए चाइल्ड ट्रेकिंग सिस्टम को प्रदेश में लागू किया जाना है। इस नई पद्धति के क्रियान्वयन के लिए उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा निदेशक की अध्यक्षता में एक कोर कमेटी का गठन किया गया है। जिसमें पूरे उत्तर प्रदेश के 8 शिक्षकों को शामिल किया गया है। यह कमेटी अध्ययन के पश्चात अपने सुझाव देगी और ऐसे चाइल्ड ट्रेकिंग सिस्टम लागू किया जा सकेगा। उन आठ शिक्षकों व शिक्षा विभाग के अधिकारियों में करनैलगंज के प्राथमिक विद्यालय धौरहरा के आदर्श शिक्षक रवि प्रताप सिंह को शामिल किया गया है। इस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आरपी सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी सीमा पांडेय, दिनेश कुमार सिंह, देवेंद्र सिंह, मनोज पांडेय, बाबूलाल यादव, प्रतिभा सिंह, भालेन्दु सिंह, रामकुमार, महेंद्र गुप्ता, मान सिंह, शतीस कुमार, पूजा सिंह, मोहम्मद सलमान सहित तमाम शिक्षकों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here