11 जिलों के 58 विधानसभा सीटों पर पर मतदान हो रहा है। कहीं ईवीएम में गड़बड़ी मिली तो कई जगह तूतू मैं मैं देखने को मिला। बुलंदशहर के सात विधानसभा सीटों पर शाम तीन बजे तक 50. 81 प्रतिशत मतदान हुआ। यहां की सिकंदराबाद सीट पर 54 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है।
*ब्रेकिंग बुलंदशहर*
बुलंदशहर मतदान केंद्र पर पहुंचे भाजपा प्रत्याशी प्रदीप चौधरी और एआरओ के बीच तकरार।
मतदान केंद्र के पास वाहन खड़ा करने को लेकर हुई भाजपा प्रत्याशी और एआरओ के बीच तकरार।
एआरओ ने प्रत्याशी के वाहन को मतदान केंद्र की सीमा से बाहर खड़ा करने का दिया निर्देश।