बाइक कार की आमने-सामने टक्कर में तीन लोगों की मौत

0
317

गोंडा के करनैलगंज की घटना
करनैलगंज(गोंडा)। बाइक और कार की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई। वाहनों में टक्कर के बाद कार खाई में जा गिरी और बाइक सवार दो युवकों में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत गंभीर होने पर उसे लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था, सोमवार की सुबह उसकी भी मौत हो गई। कार में सवार चालक की भी मौत हुई है। घटना रविवार शाम करनैलगंज जरवल फोरलेन मार्ग की है। ग्राम भुलियापुर के निकट तीव्र मोड वाली पुलिया पर ग्राम अहिरौरा के दो युवक बाइक से शाम को मतदान के अंतिम चरण में अहिरौरा पोलिंग पर मतदान करने के लिए बाइक से जा रहे थे। दोनों युवक बाइक से रोड पर आए तब तक सामने से आ रही एक कार ने उसे टक्कर मार दिया। टक्कर मारते हुए कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई और बाइक पर सवार विनोद कुमार वर्मा 28 वर्ष पुत्र रामदेव वर्मा, दीपू 32 वर्ष पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम अहिरौरा मौके पर ही बुरी तरह घायल हो गए। जब तक आसपास के लोग दोनों को अस्पताल पहुंचाते तब तक दीपू की मौत हो गई। वही विनोद कुमार वर्मा की हालत गंभीर होने पर उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ में भर्ती कराया गया था सोमवार सुबह इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। यह जानकारी मृतक के परिजन इंद्रसेन वर्मा ने दी। उधर कार पर सवार तीन लोगों में चालक अरसद 28 वर्ष पुत्र मोहम्मद रफी निवासी ग्राम डिहवा तेग बहादुर थाना जरवल रोड बहराइच की मौत हो गई जबकि दो अन्य कार सवार शाहरुख व मोनू निवासी ग्राम डिहवा थाना कैसरगंज बहराइच घायल हो गए जिनका इलाज चल रहा है। पुलिस चौकी भंभुआ के प्रभारी वेद प्रकाश शुक्ला का कहना है कि बाइक व कार की भिड़ंत में तीन युवकों की मौत हुई है। जिसमें दो युवक भंभुआ पुलिस चौकी क्षेत्र ग्राम अहिरौरा के हैं वहीं कार सवार मृतक पड़ोसी जिले के हैं। किसी भी पक्ष से तहरीर प्राप्त नही हुई है तहरीर प्राप्त होने पर मुकदमा पंजीकृत कराया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here