जैन संप्रदाय की निकली पदयात्रा में शामिल श्वेतांबर संत।
बीकापुर। अयोध्या
इटावा से झारखंड के लिए निकली जैन संप्रदाय की स्वातअम्बर शिखर पद यात्रा सोमवार शाम को बीकापुर। आचार्य प्रमोद सागर जी के नेतृत्व में इटावा से झारखंड के लिए निकली पदयात्रा में दर्जनों लोग शामिल हैं। पदयात्रा में मुनि श्री प्रभाकर सागर, गुण सागर जी महाराज, माता श्री प्रतिज्ञा जी, श्री 105 आराधना, सहित अन्य लोग शामिल हैं। पदयात्रा का नेतृत्व कर रहे आचार्य प्रमोद सागर जी ने बताया कि पदयात्रा का उद्देश्य विश्व शांति, विश्व बंधुत्व, लोगों में सद्भावना और मानवता का कल्याण है। सोमवार रात को बीकापुर नगर पंचायत क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बिलारी माफी में पदयात्रा का पड़ाव होगा रात में विश्राम करने के बाद मंगलवार सुबह पदयात्रा आगे के लिए प्रस्थान करेगी। मंगलवार को दोपहर चौरे बाजार के जमोली में आहार चर्या करने के बाद पदयात्रा सुल्तानपुर जनपद में प्रवेश करेगी। पदयात्रा के दौरान सहयोगी के तौर पर कानपुर जैन समाज एवं कन्नौज जैन समाज के पारस जैन, तनु रचित जैन, सोमिल जैन, प्रबल जैन, सौरभ जैन, नोनी जैन व इटावा जैन समाज से मोनू जैन, विमल जैन, किशन जैन, अशोक जैन, गोल्डी जैन शामिल रहे।