करनैलगंज(गोंडा)। अज्ञात कारणों से एक प्लाईवुड फैक्ट्री में आग लग गई। जिसमें लाखों का नुकसान हुआ। करनैलगंज के हुजूरपुर बस स्टॉप के निकट स्थित खेतान प्लाईवुड फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, आग से प्लाई व अन्य सामग्री को नुकसान हुआ मगर किसी के हताहत होने की सूचना नही है। हुजूरपुर रोड स्थित खेतान प्लाईवुड फैक्ट्री में डंपिंग कटिंग प्लाई के ढेर में शनिवार कि सुबह करीब 7 बजे एकाएक धुआं और आग की लपटें निकलती लगीं। आग की लपटों को देख कर्मचारियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। कर्मचारियों ने पहले आग पर काबू पाने का प्रयास किया, आग बेकाबू होते देख फैक्ट्री के मालिक ने दमकल को फोन किया। सूचना मिलते ही करनैलगंज का अग्निश्मन दल पहुँचा और आग बुझाने का प्रयास किया मगर सफलता न मिलने पर गोंडा फायर स्टेशन सूचित किया। सूचना पर गोण्डा से दर्जनों कर्मियों के साथ अग्निश्मन दल पहुंचा और करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस प्लाईवुड फैक्ट्री के इर्द-गिर्द में पेट्रोल पम्प, गैस एजेंसी, राइस मिल सहित बस स्टॉप स्थित है। हालांकि दमकल कर्मियों की तत्परता के चलते बड़ी घटना टल गई, कोई हताहत नहीं हुआ। जिले से आई दमकल कार्मियों की टीम में मनोज कुमार गुप्ता, सदानंद पाल, राम प्रसाद, होरिलाल, कपिल रस्तोगी, जफर अली आदि शामिल रहे। आसपास के लोगों ने दमकल कर्मियों की प्रसंसा की।