पुलिस के भय से छात्र ने करली आत्महत्या
गोण्डा परसपुर चरसडी गांव में पुलिस की प्रताड़ना से भयभीत छात्रवृत्ति मशीनों और पूर्ण राज्य की खुदकुशी कर लिया जाने का मामला सामने आया है।
मृतक के पिता ने चौकी इंचार्ज समेत चार लोगों के खिलाफ तहरीर थाने पर दिया है वंही पुलिस मामले की जांच कर कार्यवाही करने की बात कर रही है
मृतक बेटे के पिता अरविंद ने दी गई तहरीर में कहा कि उसके बेटे नितिन सिंह उर्फ राज कोएक सप्ताह sim मिला था उसने sim पोर्ट कराकर अपनी बहन को दे दिया उसी नंबर पर कॉल करके पुलिस ने चौकी शाहपुर पुर में शाम तक बैठाए रक्खा
गया आरोप लगाया कि पुलिस ने ₹8000 लेकर उसे छोड़ दिया पुलिस के भय से बेटा नितिन बीते शुक्रवार को दिल्ली भाग गया शनिवार को पुलिस ने अरविंद को थाने पर बुलाया बेटे को चौकी में हाजिर करनी की बात कही ,पिता अरविंद ने आरोप लगाया उस दिन उनसे 9000 दोबारा लीये गये अरविंद के मुताबिक जिसने फोन करके बेटे नितिन को घर बुलवा लिया ।वह रविवार को घर पहुँचा । सोमवार सुबह घर के अंदर फांसी लगा ली मृतक के पिता ने चौकी प्रभारी समेत चार लोगों के खिलाफ तहरीर दिया है ।
वही प्रभारी निरच्छक संदीप सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है जांच की जा रही है ।