पुलिस अधीक्षक गोंडा ने रिजर्व पुलिस लाइन गोण्डा में परेड का किया निरीक्षण, परेड ने लगाई दौड़

0
427

पुलिस अधीक्षक गोंडा संतोष कुमार मिश्रा ने रिजर्व पुलिस लाइन गोण्डा में साप्ताहिक शुक्रवार परेड का किया निरीक्षण, परेड ने लगाई दौड़ 

पुलिस अधीक्षक ने एक्सीडेंट की सूचना पर त्वरित कार्यवाही कर 04 घायलों को तत्काल ईलाज हेतु अस्पताल पहुंचाने पर पीआरवी 0858 पर तैनात पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

आज दिनांक 11-02-2022 को *पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा* ने पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में साप्ताहिक शुक्रवार परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया। ततपश्चात परेड ने शारीरिक रूप से फिट रहने हेतु दौड़ लगाई । परेड के दौरान अनुशासन व एकरूपता के लिए टोलीवार ड्रिल कराई गई तथा उसे और बेहतर तरीके से कराने के लिए प्रतिसार निरीक्षक को निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक ने पीआरवी वाहनों का निरीक्षण किया तथा पीआरवी वाहनों में उपलब्ध दंगा नियंत्रण/सुरक्षा उपकरणों को चेक कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने परेड के दौरान जवानों की दौड़ प्रतियोगिता करवाई तथा अच्छा प्रदर्शन करने वाले जवानों का उत्साहवर्धन भी किया तत्पश्चात जनपद के समस्त थानों पर व्यावहारिक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट महिला आरक्षी/आरक्षियों के प्रशिक्षण रजिस्टर को चेक किया तथा सभी को प्रशिक्षण रजिस्टर को अध्यवधिक कर शीघ्र पूर्ण करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए पुलिस अधीक्षक ने यू0पी0 112 के पीआरबी 0858 पर कार्यरत पुलिसकर्मियों द्वारा एक्सीडेंट की सूचना पर त्वरित कार्यवाही कर घायलों को अस्पताल पहुंचाकर उनकी जान बचाने वाले मुख्य आरक्षी विश्वनाथ चौरसिया, आरक्षी आशुतोष सिंह व हो0गा0 चालक प्रमोद पाण्डेय को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया साथ ही विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत एवं covid-19 से बचाव हेतु सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को मास्क अनिवार्य रूप से पहनने, समय समय पर हाथो को सेनिटाइज करने व स्वयं को बचाते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करने हेतु निर्देशित भी किया । पुलिस अधीक्षक ने क्वार्टर गार्द पहुंचकर गार्द की सलामी ली तथा अच्छा टर्न आउट रखने पर महिला आरक्षी रितु यादव को रु 500 का नगद पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया तत्पश्चात अर्दली रूम में गार्द रजिस्टरों को चेक कर गार्द कमांडरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

*इस दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन, प्रतिसार निरीक्षक, परिवहन शाखा प्रभारी तथा पुलिस लाइन व थानों से आए हुए अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here