पांच दिवसीय स्काउट एवं गाइड का प्रशिक्षण शिविर का हुवा उद्घाटन

0
357

करनैलगंज(गोंडा)। रविवार को करनैलगंज के सरयू डिग्री कॉलेज करनैलगंज में बीएड छात्राध्यापक एवं छात्राध्यापिकाओ का पांच दिवसीय स्काउट एवं गाइड का प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन हुआ। यह शिविर 21 अप्रैल तक संचालित होगा। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर आरबी सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्राध्यापकों द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात स्काउट प्रशिक्षण को प्राचार्य ने संबोधित किया। स्काउट के उद्भव एवं विकास के बारे में बताया। समाज में स्काउट की भूमिका तथा महत्व को बताया जिला स्काउट कमिश्नर ज्ञानेश ने एक अच्छे स्काउट अथवा गाइड बनने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर बीएड विभाग के विभाग अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह, प्रवक्ता त्रिपुरी दुबे, डॉक्टर जावेद अहमद, रविंद्र प्रताप सिंह, उमेश पाठक, जिला स्काउट कमिश्नर ज्ञानेश, प्रतिभा त्रिपाठी जिला गाइडर प्रतिनिधि ,अनुज आदि लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here