पहले चरण का मतदान खत्म, 57.79 प्रतिशत हुआ मतदान, 623 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद

0
594

आज उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले फेज में मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़, बागपत, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, शामली, अलीगढ़, मथुरा और आगरा में आज मतदान समाप्त हो गया है। छिटपुट घटनाओं के साथ हुए मतदान में युवा वोटरों में खूब उत्साह दिखा। लोकतंत्र के इस उत्सव में 11 जिलों की 58 सीटों पर कुल 623 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया है।
उत्तर प्रदेश चुनाव के पहले चरण का मतदान खत्म हो गया है। शाम पांच बजे तक 57.79% मतदान हुआ। अंंतिम आंकड़े अभी आने बाकी हैं। 2017 में इन सीटों पर कुल 63.1% वोटिंग हुई थी।
आगरा के फतेहपुर सीकरी विधानसभा क्षेत्र में एक पोलिंग बूथ पर मुस्लिम मतदाताओं को मतदान से रोकने के आरोप लगे हैं। सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी ब्रजेश चाहर ने जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत दर्ज कराते हुए किरावली अहुआपुरा मतदान केंद्र पर मुस्लिम मतदाताओं को मतदान से रोकने के आरोप पोलिंग पार्टी व पुलिस पर लगाएं हैं। यह भी कहना है कि मांगरोल जाट बूथ 184 पर खराब ईवीएम मशीन एक घंटे बाद भी नहीं बदली गई है।
सुबह से ठंड, कोहरे और शीतलहर की परवाह किए बगैर पश्चिमी यूपी के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर मतदाता अपने मतों का उपयोग कर रहे हैं। सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें लगी हैं। कई जगह तो यह लाइन 500 मीटर तक भी देखी गई। इसी बीच कई जगहों से मतदान के बहिष्कार की भी खबरें आईं तो कहीं ईवीएम खराब होने की। यही नहीं समाजवादी पार्टी लगातार ट्वीट कर तमाम पोलिंग बूथों पर आ रही समस्याओं की शिकायत कर रही है। तस्वीरों में देखिए कैसा है उन जगहों का मिजाज जहां आज हो रहा है मतदान..समाजवादी पार्टी सुबह से ही लगातार ट्वीट्स कर ईवीएम न चलने और मतदान केंद्रों में अलग-अलग तरह की गड़बड़ियों के आरोप लगा रही है। समाजवादी पार्टी ने अपने एक ट्वीट में कहा कि आगरा जनपद के फतेहाबाद के बूथ संख्या 237 पर भाजपा लोगों को वोट नहीं डालने दे रही है।

बुलंदशहर: ट्रैक्टर ट्रॉली में आईसीयू वार्ड और आईसीयू वार्ड में भर्ती मरीज पहुंचा मतदान के लिए मतदाता केंद्र।
अपोलो अस्पताल में भर्ती था मरीज़, डॉक्टर्स में ट्रैक्टर ट्राली में बनाया आईसीयू वार्ड और वार्ड में मरीज़ को भर्ती कर मतदान केंद्र पर भेजा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here