नही मिला मतदान डयूटी का भत्ता आशाबहुओ ने डीएम से की अपील।
रिर्पोट. राहुल तिवारी तरबगंज गोण्डा।
गोण्डा जिले के तरबगंज विधानसभा के पाँचवे चरण में मतदान बूथ पर आशाबहु व आंगनबाड़ी की डयूटी लगाई थी लेकिन डयूटी पूरी होने के बाद भी आशाबहुओ को मतदान डयूटी का भत्ता नही मिला जिससे सभी आशाबहु परेशान हो गयी और डीएम गोण्डा से अपील करते हुए कहा की डयूटी का भत्ता दिलाने की कृपा करे जिससे घर का खर्च चल सके।
बताते चले की तरबगंज विधानसभा में 27फरवरी को हुए पाँचवे चरण के मतदान में बूथ पर आशाओं की डयूटी लगाई गयी थी जो सुबह 6बजे से शाम6बजे तक डयूटी थी जिसमे सभी मतदाताओं व कर्मचारियों को कोविड19के तहत मास्क,सैनीटाइजर व गलब्स वितरण कर रही थी जिससे कोरोना गाईडलाईन के साथ मतदान हो सके जिस पर सभी आशाबहुओ ने ईमानदारी पूर्वक कार्य किया लेकिन जिम्मेदारो के तरफ से कोई भत्ता नही दिया गया जिससे सभी आशाबहुएं परेशान है और मतदान स्थल पर 12घन्टे की डयूटी की है।
आज दिनाँक02/03/2022को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तरबगंज में आशाबहु यूनियन की ब्लाक अध्यक्ष इन्दूसिंह ने क्षेत्र की आशाबहुओ के साथ मीडिया के माध्यम से डीएम गोण्डा के अपील करते हुए कहा की हम लोगो ने जो डयूटी की है उसका भत्ता दिलाने की कृपा करे जिससे हमारे घर का खर्च चल सके क्योकि हमको कोई बेतन मिलता नही केवल डयूटी का भत्ता ही मिलता है जिसे अबिलम्ब दिलाने की कृपा की जाय।
इस अपील में इन्दूसिंह के साथ अनीता तिवारी, अनीता जयसवाल,रीता कौसल,कुमकुमसिंह व नीलम मिश्रा मौजूद रही।
*क्या कहते है जिम्मेदार.*
एसडीएम तरबगंज कुलदीप सिंह को फोना किया गया लेकिन फोन रीसिव नही हुआ जिससे कोई जानकारी नही मिल सकी है।वही सीएसी अधीक्षक धीरज तिवारी का फोन नाटरीचबल बता रहा है जिससे ये लगता है कही ना कही अधिकारियों ने ये सोच रखा है किसी का फोन रीसिव नही करेगे व नेटवर्क गायब कर देगे जो बहुत बड़ी समस्या बनती जारही है।























