दो दिवसीय पिशाची मेला शुरू, कुंड में स्नान करते महिला को जल पुलिस ने बचाया

0
359

दो दिवसीय पिशाची मेला शुरू

 

मसौधा। पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के अयोध्या -प्रयागराज हाईवे पर भरत की तपोभूमि नंदीग्राम पर स्थित भरतकुंड का बहुचर्चित दो दिवसीय पिशाची मेला गुरुवार से शुरू हो गया है। मेले में भीड़़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम दिखे। वहीं कुंड के आसपास मेलार्थियों की भीड़ के दौरान ऐतिहासिक सरोवर में स्नान करते समय महिला सहित बच्चों को जल पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद डूबने से बचा लिया। दो दिवसीय पिशाची मेले में पुलिस व्यवस्था जहां चुस्त दुरुस्त दिखी। वहीं चोर उचक्के भी घूमते देखे गए।
मामले में पूरा कलंदर प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि पिशाची मेले में भीड़ को काबू में करने के लिए पर्याप्त पुलिस बल के इंतजाम किए गए हैं। अलबत्ता भरतकुंड के ऐतिहासिक सरोवर में स्नान करते समय 3 बच्चों सहित 3 महिलाएं और बच्चे डूबने लगे थे। सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर मौजूद पूराकलंदर पुलिस सहित जल पुलिस के आरक्षी अवनीश मिश्रा, आरक्षी सुधीर सिंह, आरक्षी अखिलेश यादव, आरक्षी सुनील निषाद, बृजेश साहनी के साथ गोताखोर द्वारा बचा लिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here