
आज दैनिक जागरण समाचार पत्र गोंडा कार्यालय की ओर से विधान सभा चुनाव में लोगों की शतप्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए मतदाता जागरूक अभियान की पहल कर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस मौके पर जिला मजिस्ट्रेट /जिला निर्वाचन अधिकारी उज्जवल कुमार, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा, जिला मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी आदि अफसरों ने मतदाता जागरूकता रैली को रवाना कर लोगों को निष्पक्ष मतदान करने लिए शपथ दिलाई। अफसरों ने लोगों से शतप्रतिशत मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि जिलावासी निडर होकर शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान करें, चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इस अवसर पर जिला प्रभारी रमन मिश्र, नंदलाल तिवारी, अजय पांडेय, धनंजय तिवारी, वरुण यादव, इस्लाम खां आदि रैली में शामिल हुए।