गोंडा । इस बार विधानसभा चुनाव में मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा विगत विधानसभा चुनाव में 50 प्रतिशत से कम वोटिंग वाले मतदान केन्द्रों एवं क्षेत्रों को टारगेट किया जा रहा है। इसके लिए ऐसे मतदान केन्द्रों को चिन्हित कर वहां पर स्वीप गतिविधियां शुरू की गई हैं।
गुरूवार को नोडल अधिकारी स्वीप ध्जिला विद्यालय निरीक्षक एवं स्वीप टीम के द्वारा 50 प्रतिशत से कम वाले वोटिंग मत देय स्थल सुभागपुर एवं चैरसिया गांव के बस्तियों में 27 फरवरी 2022 को मतदान देने जाने के लिए जागरूक किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि ऐसे गांवों में जाकर वहां के लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक करने के साथ ही मतदान के महत्व के बारे में बताया जा रहा है।
इसके अतिरिक्त प्रत्येक विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता में रंगोली ,पेंटिंग, मेहंदी, निबंध, स्लोगन आदि प्रतियोगिताएं कराई जा रही हैं। जिसमें प्रथम स्थान पाने वाली छात्र-छात्राएं ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राएं विधानसभा स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।