तेज आंधी से छप्पर के घर पर गिरा पेड़ बाल बाल बचा परिवार

0
485

 

तेज आंधी से छप्पर के घर पर गिरा पेड़ बाल बाल बचा परिवार

 

खोड़ारे गोंडा तेज आंधी पानी के कारण छप्पर के मकान पर गिरा पेड़ का डाल परिवार के लोग बाल बाल बचे। बृहस्पतिवार रात करीब 9:30 बजे तेज हवा के कारण छप्पर के मकान में सो रहे परिवार के ऊपर पेड़ की डाल टूट कर गिर गया गनीमत रहा कि परिवार के सभी लोग बाल बाल बच गये खोडारे थाना क्षेत्र के कूक नगर ग्रांट के मजरा श्री राम पंडित डीह निवासी धर्मराज 42 वर्ष अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ अपने छप्पर के मकान में सो रहे थे बृहस्पतिवार तेज आंधी पानी के कारण रात 9:30 बजे पेड़ का डाल टूट कर गिर गया गनीमत रहा की परिवार के सभी लोग बाल बाल बचे लेकिन घर में रखा सब सामान सहित छप्पर का मकान टूट कर बिखर गया धर्मराज के मुताबिक करीब दस हजार का नुकसान हुआ हल्का लेखपाल राजेंद्र चौधरी ने बताया कि करीब आठ का नुकसान हुआ है रिपोर्ट बनाकर तहसील को भेजी जा रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here