करनैलगंज(गोंडा)। कुएं में गिरे एक सांड को निकालने के लिए पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सांड को बाहर निकाला। करनैलगंज कस्बा के मोहल्ला बालकराम पुरवा में स्थित ठाकुर श्रीराम जानकी (प्रशासकीय) मंदिर परिसर में बने कुएं में एक सांड़ गिर गया। जिसकी सूचना मिलने के बाद चौकी प्रभारी दिवाकर मिश्रा, सिपाही विकास यादव व संदीप कुमार मौके पर पहुंचे। कुआं काफी गहरा होने के कारण सांड को निकालने का प्रयास किया गया मगर सफलता न मिलने पर प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह से फायर ब्रिगेड की टीम बुलाने के लिए कहा गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम एवं पुलिस ने संयुक्त रूप से कुएं में पूरी तरह से पानी भरवाया और रस्सी एवं बल्ली के सहारे किसी तरह सांड को बाहर निकाला गया। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस के इस कार्य की प्रशंसा की। इस कार्य में पीआरवी 3420 के सेवाराम, सहजराम, के साथ दमकल कर्मी प्रभारी राजेश पांडेय, सुखसागर यादव, मंजय यादव, रघुनाथ चौधरी आदि शामिल रहे।