डीएम व सीडीओ ने मतगणना तैयारियों का लिया जायजा

0
375

 

डीएम व सीडीओ ने मतगणना तैयारियों का लिया जायजा

मानक अनुरूप तैयारियां दुरुस्त करने के निर्देश

मतगणना की तैयारियों का जायजा लेने के लिए डीएम डाॅ0 उज्ज्वल कुमार ने सीडीओ शशांक त्रिपाठी एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ नवीन गल्ला मंडी स्थित स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि मतगणना की तैयारियों में और तेजी लाएं तथा सोमवार तक सभी तैयारियां मुकम्मल कर लें। उन्होंने निर्देश दिए कि कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए तैयारियां दुरुस्त कराई जाएं।
मतगणना तैयारियों में इस बार प्रत्येक विधानसभा की मतगणना के लिए 14 टेबलें बनाई जा रही हैं। सातों विधानसभाओं की ईवीएम की मतगणना कुल 98 टेबलों पर होगी। पोस्टल बैलेट के लिए विधानसभावार अलग से टेबलें बनाई जा रही हैं। मतगणना के लिए रिजर्व पार्टियों सहित कुल 161 पार्टियां रहेंगी जिनमें 133 पार्टियां ईवीएम की मतगणना व 28 पार्टियां मतपत्र की गणना के लिए होगीं। एक-एक टेबल रिटर्निंग ऑफिसर एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर के बनाई जा रही हैं। मतगणना कार्य में 644 कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है। मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण जिला पंचायत सभागार में प्रारम्भ करा दिया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन की मतगणना 10 मार्च को सुबह 08 बजे से प्रारम्भ होगी। मतगणना परिसर में मोबाइल फोन, लाइटर, माचिस, हथियार अन्य कोई भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। इसके अलावा मतगणना परिसर में वाहनों का प्रवेश पूर्णतया वर्जित रहेगा।
निरीक्षण के दौरान नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, एसडीएम सदर विनोद कुमार सिंह, मनकापुर कीर्ति प्रकाश भारती, तरबगंज कुलदीप सिंह, करनैलगंज हीरालाल, आरओ मेहनौन लाल बहादुर, आरओ कटरा मंसाराम, आरओ मनकापुर शत्रुघ्न पाठक सहित सभी एआरओ तथा लोक निर्माण विभाग एवं मंडी सचिव उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here